Internet क्रांति अपने साथ बहुत सारी जानकारियाँ एवं बहुत सारी विधाएं लेकर आई है. आज हम ऐसे बहुत सारे विषयों के बारे में सुन सकते हैं जिनके बारे में आज से 10-15 वर्ष पहेले शायद हमने कल्पना भी नहीं की होगी.
एक अनुमान के अनुसार आगे आने वाले 10 सालों में आज के समय की 70 % नौकरियां नहीं रहेंगी. अगर आपने नए नए विषयों पर खुद को अपग्रेड नहीं किया तो आपको आगे आने वाले वक़्त में दिक्कत हो सकती है. Podcast भी इन्ही कुछ विषयों में से एक होता है.
आज हम लोग बात करने वाले हैं की Podcast meaning in Hindi क्या होता है? साथ ही साथ Podcast के संबंधित अन्य प्रश्न पर भी बात करेंगे जैसे की यह कितने प्रकार के होते हैं? अगर आप Podcasting के बारे में कुछ नहीं जानते तो भी क्या आप पॉडकास्ट केर सकते हैं क्या? साथ ही साथ हम लोग यह भी देखेंगे की क्या Podcast का कुछ व्यापारिक या वित्तीय फायदा है अथवा नहीं?
उम्मीद करते हैं की इस पोस्ट के खत्म होते होते हम लोग Podcast Kya Hota Hai के प्रश्न एवं इस से सबंधित हर एक प्रश्न का उत्तर देने में आप सफल रहेंगे. तो चलिए शुरुवात करते हैं Podcast की आपकी journey की ताकि Podcast के बारे में सब कुछ जान पायें.
Learn Everything About CD ROM !!!
Table Of Contents
Podcast Meaning In Hindi
इस से पहले हम Podcast के बारे में विस्तार से बात करें, सबसे पहेले इसकी सरलतम परिभाषा के बारे में बात कर लेते हैं.
अगर बहुत ही सरल भाषा में बात करे तो Podcast एक audio file होता है, जिसे Podcast बनाने वाला Internet पर upload करता है. जैसे Radio broadcast radio पर होता है, ठीक उसी प्रकार Podcast internet पर शेयर किया जाता है. Podcast बनाकर internet पर शेयर करने को ही हम लोग Podcasting कहते हैं. Podcast को Internet पर शेयर किया जाता है, इस लिए इसे कई बार वेब broadcast भी कहा जाता है.
Podcast file एक डिजिटल file होती है जिसे Internet पर शेयर किया जाता है, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं तथा कभी भी सुन सकते हैं. आप इसे audio on डिमांड भी बोल सकते हैं. अगर हम एक तरह से सोचे तो यह आज के युग का रेडियो है 🙂
आगे बढ़ने से पहेले हम इस बात की उम्मीद कर सकते हैं की Podcast meaning के बारे में आप अवश्य ही समझ गए होंगे.
एक रोचक तथ्य यह हो सकता है की Podcast शब्द का जन्म कहा से हुआ? इसके लिए हमे Podcast शब्द के संधि विच्छेद को देखना होगा. Podcast दो शब्दों से मिलकर बना होता है pod + cast. अगर और गहराई से देखे तो Podcast = iPod+ broadcast. इस शब्द को सबसे पहले The Guardian के जौर्नालिस्ट बेन हम्मेर्स्ले ने 2004 मे एक न्यूज़ आर्टिकल में लिखा था. बेन हम्मेर्स्ले को आप इस तरह से Podcast का जनक भी कह सकते हैं.
उम्मीद करते हैं की उपर दिए गए Podcast शब्द के जन्म से सम्बंधित विस्तार से अब आप Podcast meaning in Hindi का जवाब आसानी से दे सकते हैं. आगे Podcast के बारे में विस्तार से जानते हैं ताकि आप Podcast से सम्बंधित किसी भी विषय का जवाब दे सकें एवं Podcast के बारे में किसी को भी गहराई से समझा सके एवं चर्चा कर सकें.
Podcast का विषय : Podcast Meaning In Hindi
What Is Podcast In Hindi के बारे में तो हम बहुत कुछ जान गए हैं, यह शब्द कहाँ से आया, इसका क्या मतलब होता है इत्यादि इत्यादि, लेकिन अब हमे Podcast के विषयों के बारे में भी बात करनी आवश्यक है.
Podcast किसी भी विषय पर बनाया जा सकता है, संगीत, करंट अफेयर्स, खेल, राजनीती, वॉर, मूवीज़, चर्चा, पेंटिंग, किसी भी प्रकार की रूचि, सलाह, मेडिकल.
कहने का अर्याथ यह है की ऐसा कोई विषय ही नहीं है जिस पर Podcast नहीं बन सकता. आप किसी भी विषय पर Podcast बना सकते हैं. उदहारण के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, अपने Podcast “मन की बात” के माध्यम से बहुत सारे विषयों पर निरंतर अपने श्रोताओ से जुड़े रहते हैं.
विश्व के लोकप्रिय Podcast
अगर आप पॉडकास्टिंग में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो Podcast Kya Hota Hai के साथ साथ आपको यह भी देखना होगा की आपके आस पास के लोग किस प्रकार के Podcast बनाकर लोकप्रियता पा रहे हैं.
निम्न Podcast आज तक के सबसे अधिक डाउनलोड किये जाने वाले Podcast हैं-
- Serial: इस Podcast में होस्ट एक सत्य कथा का विवरण देता है. एक कथा पुरे एक सीजन चलती है एवं विभिन्न एपिसोड्स में विभाजित रहती है. Serial विश्व के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले Podcast में से एक है.
- This American Life: This American Life पॉडकास्ट United states के जनसामान्य के बीच होने वाली रोजमर्रा के विषय पर आधारित है. इस Podcast में एक monthly theme रहती है एवं उस theme के इर्द गिर्द कुछ stories बताई जाती है. विश्व भर में हर महीने करीब 20-25 लाख लोग इस Podcast को सुनते हैं.
- Death: अगर आप मेडिकल फिल्ड से वास्ता रखते हैं तो यह पॉडकास्ट आपके लिए है. इस Podcast में मेडिकल field मे होने वाली असंगितयों पर चर्चा की जाती है. डॉक्टर्स एवं मेडिकल फील्ड के लोगो के बीच यह Podcast सबसे अधिक पसंद किया जाता है.
- Radiolab: इस Podcast में कुछ अनोखे विषयों पर चर्चा की जाती है जिन्हें आप out of the box topic कहा जाता है. यह एक रौचक Podcast है जिसके यूजर्स दूर दूर तक फैलें हुए हैं.
- The Daily: यह एक न्यूज़ Podcast है जिसमे हर रोज़ 20 मिनट तक daily न्यूज़ पर चर्चा की जाती है. आपके आस पास क्या घट रहा है जो आपकी लाइफ को प्रभावित करता है, इस Podcast में उन घटनाओं के बारे में चर्चा की जाती है.
- Stuff You Should Know: यह एक dark theme Podcast है जिसमे कुछ अनकहे विषयों पर चर्चा की जाती है. उदहारण के लिए इस Podcast में Male Harassments या Third Gender इत्यादि विषयों पर चर्चा.
- S-Town: इस Podcast में Alabama शहर में बसे एक व्यक्ति की कहानी बताई जाती है. उसके जीवन में आज क्या होने वाला है. यह एक आप आदमी की कहानी है, जिसे काफी पसंद किया जाता है.
- Planet Money from NPR: इस Podcast एवं ब्लॉग में मनोरंजक विषयों पर चर्चा की जाती है. फाइनेंस एवं पर्सनल इनवेस्टमेंट
- TED Talks Daily: इस Podcast में करंट affairs पर चर्चा की जाती है. सेलेब्रिटी टॉक्स इस Podcast का एक एहम हिस्सा है जिसे काफी पसंद किया जाता है.
- POD Save America: यह एक राजनीति से प्रेरित Podcast है. ज्वलंत विषयों पर इस Podcast में चर्चा की जाती है.
- The Joe Rogan Experience: यह पॉडकास्ट Joe Rogan द्वारा होस्ट किया जाता है. यहाँ पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाती है एवं प्रसिद्ध व्यक्तियों के इंटरव्यू लिए जाते हैं.
भारत के लोकप्रिय Podcast : Podcast Meaning In Hindi
Podcast का चलन हमारे देश में अभी कम ही हैं, ये बात ऊपर दिए गए Podcast के उदाहरणों से पता चल रही है. आप इसको एक अवसर के रूप मे भी ले सकते हैं, अपने Podcast शुरू कर सकते हैं. एवं एक सफल ऑनलाइन क्रिएटर के रूप में अपना जीवन जी सकते हैं.
हमारे देश में लोकप्रिय पॉडकास्ट कुछ इस प्रकार है –
- The Ranveer Show – इस podcast के होस्ट रणवीर अलाहबादिया हैं. इस पॉडकास्ट में विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध व्यक्तित्वों के साथ इंटरव्यू होते हैं, एवं motivation , फिटनेस, सफलता एवं आम जीवन से सम्बंधित विषयों पर चर्चा की जाती है.
- No Filter Neha – इस podcast के होस्ट नेहा धूपिया हैं. यह पॉडकास्ट बॉलीवुड के प्रसिद्ध व्यक्तियों के साथ un-censored बाते की जाती है, एवं यह लोग अपने जीवन के रोचक किस्से एवं अनुभव को साझा करते हैं.
- The Puliyabaji – इस podcast के होस्ट प्रणय कोटास्थाने और सौरभ चंद्र हैं. इस पॉडकास्ट में भारत के इतिहास, संस्कृति, राजनीति, एवं अर्थव्यवस्था जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाती है.
- The Vishal Gondal Show – इस podcast के होस्ट विशाल गोंडल हैं. इस पॉडकास्ट में स्वास्थ्य, फिटनेस, और बिज़नस आदि विषयों पर चर्चा की जाती है.
- The Habit Coach – इस podcast के होस्ट अशदिन डॉक्टर हैं. इस पॉडकास्ट में व्यक्तिगत उपायों पर सलाह दी जाती है जो आपको जीवन के प्रति सकारात्मक बनने में मदद करते हैं.
- Syrash Sage – इस podcast के होस्ट सायरस ब्रोचा हैं. सायरस ब्रोचा के इस पॉडकास्ट में हास्य, इंटरव्यू, एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाती है.
- The Seen and The Unseen – इस podcast के होस्ट अमित वर्मा हैं. इस पॉडकास्ट में विभिन्न विषयों एवं चुनौतियों को ध्यान में रखकर भारत में current affairs’ पर चर्चा की जाती है
अगर आपको Podcast meaning in Hindi का जवाब देना पड़े तो आपको कुछ उदहारण भी बताने होंगे तभी सामने वाला आपकी बात को महत्देत्व दे कर सुनेगा.
इस पोस्ट के आगे आने वाले भाग में हम लोग Podcast Hindi Meaning विषय पर विस्तार से चर्चा के साथ साथ इस बात पर भी चर्चा करते हैं की podcast कितने प्रकार के होते हैं.
Podcast के प्रकार
विश्व में आज की तारीख में लगभग हर विषयों पर Podcast बनायें जाते हैं. इन्हें मुख्यतः निम्न भागों में विभाजित किया जाता है –
- इंटरव्यू Podcast: इंटरव्यू Podcast में आप किसी विषय के विशेषज्ञ [Subject Expert] का इंटरव्यू अपने दर्शकों तक पहुचाते हैं .
- सोलो Podcast: इस तरह के Podcast में आप सीधे अपने श्रोताओ से अकेले ही बात करते हैं. सोलो Podcast को मोनोलोगु (monologue) Podcast भी बोला जाता है .
- Conversational/co-hosted Podcast: इस तरह के Podcast में कई लोग मिलकर किसी विषय पर चर्चा करते हैं.
- पैनल Podcast: पैनल Podcast में कुछ विषय विशेषज्ञ [Subject Expert] का पैनल आपस में चर्चा करता है.
- स्टोरी टेलिंग Podcast: इस तरह के Podcast में आप अपने श्रोताओ को एक कहानी सुनते हो.
- हाइब्रिड Podcast: ऊपर दिए गए Podcast के मिश्रण को हाइब्रिड Podcast कहते हैं .
अब आप Podcast Kya Hai के बारे में भी अपने श्रोताओं को बता सकते हैं एवं ये भी बता सकते हैं की विश्व के प्रमुख Podcast किस किस प्रकार के होते हैं. इसी पोस्ट के प्रथम भाग में हमने यह भी बताया है की विश्व के प्रमुख पॉडकास्ट कौन कौन से हैं, आप उन्हें भी अपनी चर्चा का हिस्सा बना सकते हैं.
Podcast की शुरुवात कैसे करें?
Podcast Meaning In Hindi से अब विस्तार से आप वाकिफ हो चुके हैं. अब अगला प्रश्न जो आपके दिमाग में घूम रहा है वो यह होगा की Podcast की शुरुवात कैसे करें. इसकी शुरुवात करना बहुत ही आसान है, आपको बस कुछ चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ना है. Podcast की शुरुवात आप निम्न विषयों के द्वारा चरणबद्ध तरीके से कर सकते हैं –
- कोई विषय ढूंढे, जिस पर आप Podcast शरू करना चाहते हैं. विषय बिलकुल अलग होना चाहिए, उदहारण के लिये भारतीय परिवेश मे खेती के ऊपर बहुत अच्छा Podcast बन सकता है.
- Podcast बनाने से पहले एपिसोड्स की स्क्रिप्ट्स बनाये. ऐसा करके आप अपने श्रोताओं को लम्बे समय तक अपने साथ जोड़ कर रख सकते हैं. हरेक एपिसोड्स पर विस्तार से काम करे. सब्जेक्ट नॉलेज प्राप्त करे. जितनी अच्छी सब्जेक्ट नॉलेज आपको होगी यह समझ लें की उतने ही अधिक आप अपने श्रोताओं से सवांद कर सकते हैं.
- आपको एक कामचलाऊ रिकॉर्डिंग सेटअप की ज़रूरत पड़ेगी, इसके लिये एक अच्छा माइक होना अति आवश्यक है. शुरुवात में ही माइक में बहुत अधिक खर्च ना करें, आप कईं गलतियाँ करके ही सीखेंगे.
- अपना एक अलग Podcast ब्रांड बनाने के लिये एक अच्छा लोगो एवं आर्ट वर्क बनवाए जो आपकी ब्रांड को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में अलग पहचान देगा. कुछ वेबसाइट हैं जिन पर आप फ्री में ही लोगो एवं आर्टवर्क बना सकते हैं. आप mobile app Picsart के द्वारा भी यह सब कर सकते हैं.
- अगले स्टेप में आपको कोई फ्री Podcast होस्ट प्लेटफार्म ढूँढना होगा. फ्री Podcast होस्ट प्लेटफार्म Buzzsprout, Spreaker, or Podbean पर आप अपना Podcast फ्री मे होस्ट कर सकते हैं. इसके लिए आप चाहें तो पेड Podcast होस्ट प्लेटफार्म भी यूज़ कर सकते हैं, परन्तु शरू में ही पेड का यूज़ ना करें तो अच्छा है.
- अगले चरण में आपको अपने Podcast को रिकॉर्ड करना होगा एवं फिर आपको रिकॉर्डिंग को अपलोड करना होगा. फिर इसका प्रमोशन करें. सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाये . याद रखे सभी लोगो ने जीरो से ही स्टार्ट किया है.
- धीरे धीरे जब आपका Podcast लोकप्रिय हो जाये तो उस पर प्रमोशन या स्पोंसर द्वारा या फिर Amazon affiliate द्वारा monetize कर सकते हैं. इसमें वक़्त तो लगेगा, लेकिन आपको अपना हौसला बनाये रखना होगा.
अब हम अपने पोस्ट के अंतिम भाग में हैं.अभी तक आपने Podcast meaning के बारे में जाना, Podcast कैसे शुरुवात करें, कैसे इसका प्रचार करें.
Podcast के फायदे
अपनी पोस्ट के इस भाग आइये अब Podcast के फायदे के बारे में बात करते हैं. अगर आप Podcast क्रिएटर हैं तो आप अपने श्रोताओं या फ़ोलोवर्स तक Podcast की साहयता से पहुच सकते हैं एवं विभिन्न प्रकार के स्पोंसर या प्रमोशन करके आप अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं.
अगर आप एक Podcast listener या श्रोता हैं तो आप अपने पसंदीदा Podcast क्रिएटर से सीधे जुड़ सकते हैं, आप अपनी दिनचर्या के साथ Podcast सुन सकते हैं क्योकि आपकी सिर्फ सुनना है जो की आप चलते फिरते भी कर सकते हैं.
Podcast कम्युनिकेशन का एक ऐसा माध्यम है जो विश्व भर में काफी जाना जाता है, परन्तु भारत में अभी भी इस छेत्र मे बहुत अवसर हैं. अगर आप Podcast शरू करने का सोच रहे हैं तो ये एकदम सही वक़्त है.
निष्कर्ष : Podcast Meaning in Hindi
इस पोस्ट के अंत मे उम्मीद करते हैं की Podcast से सम्बंधित सभी प्रश्नों का अच्छे से जवाब दे सकते हैं. Podcast की परिभाषा भी आप अब अपने दोस्तों को बता सकते हैं. Podcasting कैसे करते हैं, कैसे Podcast का विषय ढूंढे. कैसे Podcast प्लेटफार्म का चयन करें. कैसे अपने Podcast का promotion करें एवं podcast से पैसे कैसे कमायें. अब आप इस विषय पर भी किसे से भी न केवल चर्चा कर सकते हैं बल्कि अपना खुद का Podcast बना भी सकते हैं .
FAQ about Podcast Meaning In Hindi
आइये जानते हैं की लोगो द्वारा पूछे गए मुख्य प्रश्न किस प्रकार से होते हैं-
Podcast क्या है?
Podcast एक audio file होता है, जिसे Podcast बनाने वाला internet पर upload करता है. जैसे Radio broadcast radio पर होता है, ठीक उसी प्रकार Podcast internet पर शेयर किया जाता है.
कई बार हम लोग Podcast का शोर्ट फ्रॉम मे pod से संबोधित कर देते हैं. अतः आपसे कोई पूछे की Pod Meaning In Hindi या meaning of pod in Hindi क्या होता है तो उसका अर्थ होता है की सामने वाला आपसे podcast का हिंदी अर्थ ही पूछ रहा है
पॉडकास्टिंग कैसे करे?
Podcast का विषय फाइनल करे , Podcast होस्टिंग प्लेटफोर्म पर रजिस्टर करे. रिकॉर्डिंग करे एवं upload करें.
Podcast होस्टिंग प्लेटफोर्म फ्री होते हैं या पैड ?
Podcast होस्टिंग प्लेटफोर्म दोनों ही प्रकार के होते हैं. शरू मे फ्री प्लेटफोर्म पर ही Podcast शरू करे.
Podcast का प्रमोशन कैसे करे?
सोशल मीडिया अकाउंट बनाये, ऐसा विषय ढूंढे जिसमे कम से कम लोग हों यानि आपके मुकाबला करने वाले लोग कम से कम हो.
इसी के साथ हम अपनी पोस्ट के अंतिम भाग में पहुच चुके हैं. उम्मीद करते हैं की Podcast Meaning In Hindi का उत्तर अब आप अच्छे से दे सकते हैं. आप अब यह भी जान पाए होंगे की कैसे आप एक सफल Podcast की शुरुवात कर सकते हैं. कैसे आप Podcast के द्वारा एक सफल कमाई करने वाले व्यक्ति बन सकते हैं. अगर आप इसी प्रकार की जानकारीपूर्ण पोस्ट चाहते हैं तो bookmark करें एवं अपने दोस्तों में यह पोस्ट शेयर करना न भूलें.
4 thoughts on “Podcast Meaning In Hindi : Earn from Podcast”