दोस्तों आप लोग यह पोस्ट पोस्ट पढ़ रहें हैं निश्चिंत ही आपने Pinterest शब्द के बारे में सुना जरूर होगा परन्तु शायद हो सकता है की आपको Pinterest के बारे में समझ ना आया हो एवं आप Pinterest Meaning In Hindi क्या होता है, के बारे में जानने को उत्सुक हों. अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
आज आपको इस पोस्ट में Pinterest के बारे में सब कुछ बताया जायेगा. आपको बताया जायेगा की Pinterest क्या होता है? Pinterest का निर्माण किसने किया था? Pinterest के CEO कौन हैं? Pinterest किस देश का app है? Pinterest में प्रोफाइल कैसे बनाते हैं? Pinterest से पैसे कैसे कमा सकते हैं? तो आईये आगे बढ़ते हैं एव Pinterest के बारे में कुछ रोचक जानकारी लेते हैं.
Log Into Your Snapchat Account Without Number and Email
Download Avast One : World Best Free Anti Virus App
Table Of Contents
Pinterest Meaning In Hindi
Pinterest दो शब्दों से मिलकर बना है Pinterest = pin + interest. यानि अगर बहुत ही सरल भाषा में बात की जाये तो अगर आपके interest की कोई जानकारी आपको मिलती है तो उसे आप उसे अपने dairy में नोट कर लेते हैं. यही ऑनलाइन सर्फिंग के वक़्त यदि आपको कोई वेबसाइट पसंद आती है तो उसे आप bookmark कर लेते हैं. बस इसी सिधान्त पर Pinterest का निर्माण किया गया है.
Pinterest एक सोशल वेबसाइट है, जिसमे आप अपने पसंद के किसी भी picture, posts या video को save करते हैं, एव दूसरो से शेयर करते हैं या करना चाहते हैं. ऐसा करने के लिए बस अपने पसंद के विषय या content को ढूंढे या फिर खुद अपलोड करें एवं उसे मार्क कर दें, Pinterest की भाषा में मीडिया मार्किंग को पिन करना कहते हैं.
Pinterest एक सामाजिक मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जो अपने users को विभिन्न विषयों पर चित्रों, वीडियों, और लिंक्स को साझा करने की सुविधा देता है,एवं उपयोगकर्ताओं को अपनी पसंदीदा विषयों पर विभिन्न तस्वीरें खोजने और संग्रहित करने की अनुमति देता है.
Pinterest में यूजर को पहले एकाउंट बनाना पड़ता है (जिसके बारे में हम आगे जिक्र करने वाले हैं). हर Pinterest यूजर का अपनी पसंद की संग्रहित की गयी या पिन की गयी चीजों का एक अपना स्थान होता है जिसे बोर्ड कहा जाता है .
उदहारण के लिए हमारी पोस्ट की प्रथम picture में एक बोर्ड के picture दिखाई गयी है, जिसमे की यूजर की पसंद की मीडिया दी गयी है . शेयर मार्किट, विडियो एडिटर, NFT, ट्रेवल एवं बिज़नस आदि की picture एवं videos से यूजर का बोर्ड भरा हुआ है.
हमे पूरी उम्मीद है की Pinterest Meaning In Hindi के प्रश्न के उत्तर को आप अब बेहतर भाषा में बता सकते हैं.
पैरालंपिक : Paralympics के बारे में रोचक जानकारी
Learn Amazing Things About CD ROM
Pinterest का इतिहास
Pinterest का निर्माण Ben Silberman (बेन सिल्बेरमन) ने वर्ष 2009 में किया था. Pinterest से पहेले बेन सिल्बेरमन एक दूसरी वेबसाइट “Tote” पर काम कर रहे थे , पर उस वेबसाइट में काफी दिक्कते थी, यूजर्स को मोबाइल के द्वारा पेमेंट में परेशानियाँ आ रही थे. शायद से इसके दोनों ही कारण थे, उस वक़्त तक मोबाइल पेमेंट का सुधार ना होना एवं वेबसाइट “Tote” का डेवलपमेंट.
इन दोनों में सुधार करते हुए बेन सिल्बेरमन ने दिसम्बर 2009 में एक नयी वेबसाइट Pinterest (पिन्त्रेस्ट शब्द Pinterest pronunciation होता है) का निर्माण प्रारम्भ किया. Pinterest के बारे में जानने के साथ साथ आपको उसके इतिहास के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक है.
Pinterest के CEO कौन हैं?
Bill Ready (बिल रेडी) अभी Pinterest के वर्तमान सीईओ हैं. Bill Ready (बिल रेडी) इस से पहले google के कॉमर्स विभाग को भी हेड कर चुके हैं. Bill Ready (बिल रेडी) की उम्र लगभग 40 वर्ष है. आपको यह भी बताना आवश्यक होगा की Pinterest के फाउंडर बेन सिल्बेरमन (Ben Silbermann) आजकल Pinterest के Executive Chairman हैं.
Pinterest किस देश का app है?
Pinterest का Headquarters San Francisco, California, U.S. में है. अतः हम कह सकते हैं की Pinterest अमेरिका (USA) का app है. Pinterest in Hindi को जानने के साथ ही साथ आपको यह जानकारी भी होनी चाहिए की Pinterest किस देश का app है.
Pinterest के यूजर्स
अब अपनी पोस्ट को आगे बढ़ाते हैं एवं Pinterest kya hai के साथ साथ यह भी जानते हैं की Pinterest के यूजर्स कितने हैं एवं Pinterest app की कमाई कितनी होती है?
एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में Pinterest के लगभग 431 million यूजर्स हैं. यूजर्स की संख्या के हिसाब से यह दुनिया का 14वा सबसे बड़ा app है. यकीन मानिये यह आज तक का के सबसे अधिक इस्तमाल किये जाने वाले app में से एक है.
अगर बात करे Pinterest की कमाई कितनी है तो आपको बता दें की Pinterest वेबसाइट का कुल revenue वर्ष 2021 के अनुसार 847 million डॉलर था.
Pinterest पर account कैसे बनाए
अब हमने यह तो जान लिया है की Pinterest Meaning क्या होता है, अब जानने का प्रयास करते हैं की Pinterest पर एकाउंट कैसे बनाते हैं.
Pinterest पर 2 प्रकार के एकाउंट हो सकते हैं 1. पर्सनल Pinterest एकाउंट 2. बिज़नस Pinterest एकाउंट
(शुरुवात में आपको पर्सनल एकाउंट का ही आप्शन दिया जायेगा, हालाकि सबसे अगर आप जायंगे तो बिज़नस एकाउंट का आप्शन मिल जाएगा)
पर्सनल Pinterest एकाउंट
- आपको सबसे पहले Pinterest.com या in.pinterest.com पर जाना होगा एवं sign up पर क्लिक करना होगा.
- sign up पेज पर जाकर आप 3 तरीके से sign up कर सकते हैं,
- ईमेल एवं पासवर्ड के द्वारा
- फेसबुक के यूजर नाम एवं एंड पासवर्ड के द्वारा
- gmail के यूजर नाम एवं एंड पासवर्ड के द्वारा
- अगले स्टेप में आपसे आपकी पसंद के विषयों की जानकारी ली जायगी , ये विषय से सम्बंधित मीडिया आपके बोर्ड पर दिखने लगेगा
- इस स्टेप में आपको अपने मेल id एकाउंट में जाकर अपना मेल id कन्फर्म करना होगा
लीजिये आपका Pinterest पर पर्सनल एकाउंट तैयार है. Pinterest kya hai, जानने के साथ ही साथ आपको पर्सनल एकाउंट सम्बंधित जानकारी भी होनी चाहिए.
बिज़नस Pinterest एकाउंट
Pinterest पर बिज़नस एकाउंट दो तरीके से बनाया जा सकता है या तो आप पर्सनल Pinterest एकाउंट को बिज़नस Pinterest एकाउंट में बदल सकते हैं या फिर सीधे ही बिज़नस Pinterest एकाउंट बना सकते हैं. आइये दोनों तरीके को देखते हैं.
- पर्सनल Pinterest एकाउंट को बिज़नस Pinterest एकाउंट में इस प्रकार बदला जा सकता है-
- आपको सबसे पहेले पर्सनल Pinterest एकाउंट पर लॉग इन करना है, लॉग इन करने के बाद आपकी प्रोफाइल picture के पास के arrow को प्रेस करना है एवं add another के नीचे Convert To Business एकाउंट पर क्लिक करके बिज़नस एकाउंट बनाने के आप्शन पर जाना है.
- ऊपर दिए गए स्टेप में यदि आपका पर्सनल एकाउंट एवं बिज़नस एकाउंट आपस में जुड़ जायेंगे. अगर आपका बिज़नस Pinterest एकाउंट नहीं है तो आपको एकाउंट बनाने का आप्शन मिल जायेगा. पर्सनल Pinterest एकाउंट के तरह से ही आप अपने चोइसस बता कर अपने बिज़नस Pinterest एकाउंट को बना सकते हैं.
- भविष्य में कभी भी आप बिज़नस Pinterest एकाउंट को पर्सनल Pinterest एकाउंट में भी बदल सकते हैं.
बिज़नस Pinterest एकाउंट को बिना पर्सनल एकाउंट से जोड़े सीधे बिज़नस Pinterest एकाउंट बनाना.
- आपको Pinterest.com या in.pinterest.com पर जाना होगा.
- जैसा की यहाँ दी गयी picture मे दिखाया गया है , आपको बिज़नस पर क्लिक करना है एवं अगले पेज पर create पर क्लिक करके बिज़नस Pinterest एकाउंट बना लेना है .
पर्सनल Pinterest एकाउंट एवं बिज़नस Pinterest एकाउंट में अंतर
पर्सनल Pinterest एकाउंट एवं बिज़नस Pinterest एकाउंट में निम्नलिखित अंतर होते हैं
- Analytics : Analytics का शाब्दिक अर्थ होता है, विश्लेषण, यानि की आपको आपके एकाउंट के बारे में कुछ खास रिपोर्ट्स बताई जाती हैं जैसे की कोई पोस्ट कितने लोगो द्वारा देखी जा रही है, कितने लोगो ने किस पोस्ट या पिन को अपने एकाउंट मे save किया है. Analytics केवल बिज़नस Pinterest एकाउंट में ही उपलब्ध होता है. पर्सनल Pinterest एकाउंट के यूजर को Analytics की सुविधाओं से वंचित रखा जाता है.
- Advertisement मैनेजर: बिज़नस Pinterest एकाउंट में आपको Pinterest Advertisement मैनेजर की सुविधा भी दी जाती है. Pinterest Advertisement मैनेजर के द्वारा आप अपने किसी भी प्रोडक्ट पर कोई Advertisement कैम्पेन चला सकते हैं, एवं Advertisement से सम्बंधित किसी भी प्रकार की रिपोर्ट को देख सकते हैं.
- Credit एवं डिस्काउंट : आप अपने Pinterest एकाउंट को लोकप्रिय बनाने Advertisement का इस्तमाल कर सकते हैं, लेकिन Advertisement कैम्पेन पर Credit एवं डिस्काउंट केवल बिज़नस Pinterest एकाउंट मे ही मिल सकता है.
अतः हमने देखा है की बिज़नस Pinterest एकाउंट में पर्सनल Pinterest एकाउंट की अपेक्षा अधिक लाभ मिलते हैं.
Pinterest से सम्बंधित कुछ विशेष टर्म
अब हम अपनी पोस्ट Pinterest Meaning In Hindi मे Pinterest से सम्बंधित उन विशेष टर्म या शब्दावली पर बात करते हैं जो की अगर आप Pinterest के प्रयोग के समय आपको अक्सर सुनने को मिलेगी.
- पिन : Pinterest app या वेबसाइट पिन पर आधारित हैं. इसको इसे समज सकते हैं की आपको जो कुछ पसंद आता है उसे आप अपने एकाउंट मे जोड़ लेते हैं, इसी जोड़ने को Pinterest की भाषा में पिन का नाम दिया जाता है. उदहारण की लिए अगर आपको फुट्बाल पसंद है तो आप किसी फुट्बाल के खिलाड़ी को अपने Pinterest एकाउंट में जाकर खोज सकते हैं एवं अपने एकाउंट में उसे जोड़ सकते हैं या पिन कर सकते हैं.
Pins एक प्रकार से bookmark होते हैं जिन्हें आप अपने एकाउंट में देखना चाहते हैं. अब प्रश्न यह उठता आप पिन क्यों करना चाहते हैं. इसका उत्तर भी एक दुसरे उदहारण से देना चाहेंगे. मान लेते हैं की आप शर्ट खरीदना चाहते तो आप अपने Pinterest एकाउंट में जाकर शर्ट सर्च करते हैं . अगर आपको कोई शर्ट पसंद आ जाती है तो आप उसे पिन करके अपने एकाउंट ( या अपने बोर्ड ) पर save कर लेते हैं, ताकि आप भविष्य में अगर आपका मन करे तो आप उसे खरीद सके. Pinterest के हिंदी अर्थ को अच्छे तरीके से समझने के लिए आपको Pinterest पिन को भी समझना होगा.
ना केवल आप दुसरो की पिन को अपने एकाउंट में save कर सकते हैं बल्कि खुद का पिन भी बना सकते हैं, इसे Pinterest की भाषा में इसे create Pin बोला जाता है.
इसके लिए आपको आपने एकाउंट में लॉग इन करना है. लेफ्ट हैण्ड साइड में HOME, Today के साथ create का आप्शन रहता है जेसा की निम्न picture मे दिखाया गया है. इस पर क्लिक करके आप create पिन के आप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. ऐसा करके आप अपने पिन के बारे में बता सकते हैं, उसकी पिक या विडियो को उपलोड कर सकते हैं एवं उसका लिंक भी दे सकते हैं.
अगर आपने कभी ट्विटर का प्रयोग किया है तो ट्विटर की तरह से ही आप पिन्स को भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं या फिर फॉरवर्ड भी कर सकते हैं.
- Pinterest Board: अगर आप Pinterest के यूजर हैं तो पिन के साथ साथ जो दूसरा सबसे ज्यादा बार शब्द आपको सुनाई देगा वो होगा Pinterest इसे आप अपने एकाउंट का मुख्य पेज बोल सकते हैं. आप जो भी पिन save करते हैं वो आपके Pinterest Board पर दिखाई पड़ते हैं.
Pinterest के यूजर अपने पर्सनल बोर्ड के साथ साथ ग्रुप बोर्ड भी बना सकते हैं या ज्वाइन कर सकते हैं, जिसमे आपके साथ साथ आपके मित्र भी आपसे जुड़ सकते हैं. Meaning of Pinterest in Hindi जानने की लिए आपको Pinterest Board के बारे में निश्चिंत ही जानना होगा.
Pinterest एक बहुत ही लोकप्रिय वेबसाइट है इसका अंदाजा आप इसे बात से लगा सकते हैं की Pinterest पर प्रीतिदीन 1 billion videos देखे जाते हैं. जिन लोगो ने अपने बोर्ड पर पिन it करके कुछ प्रोडक्ट्स save करते हैं तो उनमे से 70% कभी ना कभी उन प्रोडक्ट्स को खरीदते भी हैं. इस से आप अंदाजा लगा सकते हैं की Pinterest कितना स्ट्रोंग प्लेटफार्म है एवं अगर आप इस प्लेटफार्म का पूरी जानकारी के साथ इस्तमाल करे , तो आपको सफलता निश्चिंत ही मिलेगी.
Download PikaShow : World Best Free Video Provider App
StbEmu : Watch Internet TV in your Mobile
Stream India : Watch IPL on your Mobile
FAQs
आइये हमेशा के तरह अब उन प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करते हैं जो Pinterest के बारे में अक्सर पूछे जाते हैं
Pinterest किस देश का app है?
इस प्रश्न का उत्तर ऊपर दिया भी गया है , Pinterest यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका का एप्प है .
Pinterest के कितने यूजर हैं?
वर्तमान में Pinterest के 431 million यूजर्स हैं. यूजर्स की संख्या के कारण ही Pinterest को विश्व के प्रमुख सोशल apps में गिना जाता है. Pinterest एक प्रकार का सोशल विसुअल सर्च इंजिन है. Pinterest दो शब्दों से मिलकर बना है Pin+ Intrest . ऊपर दी गयी पोस्ट में इसे अधिक विस्तार से बताया गया है. Pinterest meaning is explained in details in the above post. Kindly go thorough it.
Pinterest ko pronunciation आप कैसे करेंगे ?
पिन + इंटरेस्ट = पिंट्रेसट
Pinterest पर video download कैसे करते हैं?
Pinterest पर video download का आप्शन अभी उपलब्ध नहीं है , हालाकि आप Pinterest video को अपने बोर्ड पर देख सकते हैं.
उम्मीद करते हैं की इस पोस्ट के द्वारा हम आपके प्रशन Pinterest Meaning In Hindi का उत्तर देने में सफल रहे होंगे. अगर आपका कोई प्रशन है तो कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूलें. इसी तरह की रोचक पोस्ट के लिए हमे बुकमार्क अवश्य करें. You can also subscribe to our YouTube channel by Visiting here.
3 thoughts on “Pinterest Meaning In Hindi : Know Pinterest Fast in 3 Pics”