Football को विश्व के सबसे प्रसिद्ध, प्रमुख एवं प्राचीन खेलों में से एक माना जाता है, इसका इतिहास कई सदियों से पुराना है. इसकी शुरुआत के बारे में निश्चित जानकारी तो नहीं है, परन्तु विभिन्न सभ्यताओं में बॉल को प्रयोग करके खेलने की प्रथा पायी जाती थी, जिसके बारे में हम अपनी पोस्ट में बताने वाले हैं. साथ ही हम Football के अन्य पहलूओं के बारे में भी बात करने वाले हैं.
Table Of Contents
Football Khel Ka Aavishkar Kis Desh Mein Hua
हमारा आज का प्रश्न football kis desh ka khel hai के उत्तर में उस देश का नाम बताना है जहाँ Football खेल का Aavishkar (आविष्कार) हुआ था. इसका उत्तर है, इंग्लैंड में Football खेल का Aavishkar हुआ था.
FIFA (International Federation of Association Football), जो की पूरे विश्व में Football का संचालन करते हैं, आपको जानकर हैरानी होगी की FIFA की स्थापना 1904 में हुई थी जबकि इंग्लैंड में फुटबॉल को आधिकारिक निर्धारण और मान्यता 1863 में ब्रिटिश फुटबॉल एसोसिएशन (The Football Association) के स्थापना के साथ ही मिल गयी थी. यहाँ तक की वर्ष 1871 में तो ब्रिटिश फुटबॉल एसोसिएशन (The Football Association) ने पहला अधिकारिक tournament FA Cup का हो गया था, .
अतः Football Khel Ka Aavishkar Kis Desh Mein Hua का उत्तर इंग्लैंड है.
आइये अब थोडा आगे बढ़ते हैं Football खेल के बारे में थोडा और अधिक जानने का प्रयास करते हैं.
Cricbuzz Ke Baare Main Yahan Padh Sakte hain.
Football Game Play : Football Khel Ka Aavishkar Kis Desh Mein Hua
Football खेल आयताकार आकार के मैदान में खेला जाता है, जिसमें दो टीमें आपस में खेलती हैं. हर टीम में 11-11 खिलाड़ी होते हैं. Football टीम में मुख्यता तीन प्रकार के खिलाड़ी होते हैं रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी मिडफील्डर एवं आक्रमक पंक्ति के खिलाड़ी, रक्षा पंक्तियों के खिलाड़ियों का मुख्य काम विरोधी टीम के आक्रमण खिलाड़ियों को रोकना होता है, मिडफील्डर का मुख्य काम गेंद को रक्षा पंक्ति से के खिलाड़ियों से लेकर आक्रामक पंक्ति के खिलाड़ियों तक पहुंचाना होता है.
दोनों टीमों का मुख्य लक्ष्य विरोधी टीम के गोल में बोल को पहुंचाना होता है. दोनों टीम गेंद को अपनी योग्यतानुसार पैरों का उपयोग करके आगे लेकर बढती है एवं गेंद को विरोधी टीम के गोल के अंदर मारकर गोल करने का प्रयास करती हैं.
जब भी यह प्रश्न पूछा जायेगा की फुटबॉल का आविष्कार किसने किया था या फिर यह प्रश्न पूछेंगे की Football Khel Ka Aavishkar Kis Desh Mein Hua? तो आप उसके उत्तर में England या Great Britain बोलेंगे. तो यह भी ध्यान रखें की इनके शरू में नियम भी सबसे पहले England में ही बने थे.
FIFA (International Federation of Association Football):
Football खेल के नियम और सभी मुख्य आयोजन अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ (FIFA) द्वारा संचालित किये जाते हैं. FIFA विश्व कप (FIFA World Cup) इस खेल का सबसे प्रमुख आयोजन है, जो हर चार साल में आयोजित किया जाता है. इसके अलावा अन्य प्रमुख Football टूर्नामेंट कॉन्फेडरेशन कप, यूरोपियन चैम्पियनशिप, लीग वन, इंग्लिश प्रीमियर लीग इत्यादि भी अलग अलग देशों में आयोजित किये जाते हैं. Fifa के बारे में अधिक जानकारी आप फीफा की अधिकारिक वेबसाइट पर ले सकते हैं.
Football खेल का एक बहुत ही रोमांचक खेल है जिसका असली मज़ा और रोमांच इसकी भागदौड़, टीमवर्क, बॉल को नियंत्रित करने की कला और गोल के लिए रणनीतियों को देखकर आता है. यह खेल दर्शकों को बेहद उत्तेजित करता है और खिलाड़ियों को फिजिकल तथा मानसिक दक्षता विकसित करने में मदद करता है.
विश्व का प्रथम Football Club :
विश्व का प्रथम Sheffield Football Club (Sheffield FC), इंग्लैंड को माना जाता है. इसकी स्थापना वर्ष 1857 में हुई थी. यह बोलने योग्य बात है की फुटबाल के उत्थान एवं प्रगति में Sheffield Football Club (Sheffield FC) का बहुत बड़ा योगदान है. Football khel ka aavishkar प्रश्न के बारे में पूछा जाये तो इसका उत्तर इंग्लैंड ही होगा, आप इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की विश्व का प्रथम Football Club (Sheffield FC), इंग्लैंड में ही था.
Football के नियम :
Football Khel Ka Aavishkar Kis Desh Mein Hua, के बारे Football खेल के प्रमुख नियम कुछ इस प्रकार हैं –
टीमें
Football का मैच दो टीमों के बीच खेला जाता है एवं प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं. हरेक टीम में एक एक गोलकीपर भी शामिल होता है.
अवधि
Football मैच 45-45 मिनट के दो हाफों में बंटा होता है, जिनके बीच 15 मिनट का ब्रेक होता है, ताकि खिलाड़ी आराम कर सके. नोक आउट मुकाबलों में अगर 90 मिनट तक स्कोर बराबर रहता है तो 15 – 15 मिनट के दो एक्स्ट्रा हाफ भी मिलते हैं , अगर फिर भी तक स्कोर बराबर रहता है, तो पेनल्टी के द्वारा मैच का फैसला किया जाता है.
आपको Football Khel Ka Aavishkar प्रश्न का उत्तर, इंग्लैंड मिल गया है, परन्तु यह भी ध्यान देने योग्य बात है की इंग्लैंड ने उस समय खेल के कुछ नियम बनाये थे,आज जिसमे से कुछ बदले भी जा चुके हैं, परन्तु कही ना कहीं आज के नियम भी उन्ही नियमों से प्रभावित हैं.
ऑफसाइड नियम
नए व्यक्ति के लिए यह नियम थोड़ा समझने में कठिन है, परन्तु फिर भी हम आपको समझाने का प्रयत्न करते हैं. जब बॉल उस खिलाड़ी के पास पहुंचता है जो विरोधी टीम के दूसरे आखिरी रक्षक (गोलकीपर के अलावा) से आगे होता है, एवं बाल अभी उस से पीछे है तो उसे “ऑफसाइड” माना जाता है, ऑफसाइड होने पर खेल को रोक कर विपक्षी टीम को बाल दे दी जाती है. Football Khel Ka Aavishkar Kis Desh Mein Hua इस प्रश्न का उत्तर आपको हमारी इस पोस्ट में आपको मिल जायेगा.
फाउल एवं पेनल्टी
फाउल उस समय होता है जब खिलाड़ी किसी विरोधी के खिलाफ धक्का-मुक्की या अत्यधिक बल का उपयोग करता है. जब भी कोई फाउल होता है, तो विरोधी टीम को बॉल दे दी जाती है, जिसे फ्री किक कहा जाता है. अगर फ़ाउल विपक्षी टीम के गोल एरिया के पास ( जिसे डी कहा जाता है) होता है तो उस पर पेनल्टी किक दी जाती है जिसमे गोल के सामने सिर्फ गोलकीपर होता है. गंभीर फ़ाउल होने पर पीला कार्ड या लाल कार्ड के साथ बाहर कर दिया जा सकता है.
FAQ on football kis desh ka khel hai?:
अपने इस सेक्शन में हम कुछ उन प्रश्नों के बारे में बात करते हैं जो की Football खेल से सम्बंधित होते हैं एवं अक्सर पूछे जाते हैं.
क्या होता है जब खिलाड़ी को कार्ड दिया जाता है?
यदि खिलाड़ी को किसी गंभीर अपराध के लिए तथा वार्निंग के बाद भी फिर से अपराध करते हैं, तो उसे पहली पीला कार्ड यानी येलो कार्ड दिया जाता है, दुसरे येलो कार्ड के बाद तो उसे लाल कार्ड यानी रेड कार्ड दिया जाता है और वह खेल से बाहर कर दिया जाता है.
Football मैच में थ्रो-इन क्या होता है?
जब बॉल मैदान की सीमा से बाहर जाता है, तो उसे वहां से खेल के अंदर लाने के लिए विरोधी टीम को थ्रो-इन मिलता है. खिलाड़ी बॉल को दोनों हाथ से फेंककर खेल में वापस लाता है.
फुटबॉल का आविष्कार किसने किया था?
इस प्रश्न के उत्तर में हम यही कह सकते हैं की किस व्यक्ति ने इस खेल का आविष्कार किया था इसके बारे में तो कोई खास जानकारी नहीं है, परन्तु अधिकारिक रूप से इंग्लैंड ने football खेल का प्रारंभ किया था.
पहला अधिकारिक फुटबॉल मैच किसके बीच खेला गया था?
पहला अधिकारिक Football मैच 1872 में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच पहला मान्यता प्राप्त मैच खेला गया.
इसी के साथ हम आज के प्रश्न Football Khel Ka Aavishkar Kis Desh Mein Hua था, पर आधारित पोस्ट के अंतिम भाग में पहुच गए हैं. अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो आप हमे बुकमार्क कर सकते हैं. अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं. आप फुटबॉल के इतिहास के बारे में यहाँ भी पढ़ सकते हैं.
आप हमारा YouTube चैनल भी सब्सक्राइब कर सकते हैं. Subscribe to our YouTube channel for such interesting videos.
4 thoughts on “Football Khel Ka Aavishkar Kis Desh Mein Hua : A Great Story”