Gurbat Meaning in Hindi : Beautiful word has a SAD Meaning

दोस्तों आज इस पोस्ट हम आज एक और लोकप्रिय शब्द के अर्थ को जानेंगे. आज का हमारा शब्द है Gurbat. एवं इस पोस्ट में हम Gurbat Meaning in Hindi क्या होता है, प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करेंगे. तो आगे बढ़ते हैं एवं विभिन वाक्यों में प्रयोग, समानार्थी शब्द एवं उदहारण के द्वारा Gurbat Meaning को जानते हैं.

Gurbat Meaning in Hindi

Gurbat शब्द के मुख्यतः के दो अर्थ होते हैं.

  1. गरीबी
  2. अनजान देश में निवास करना

उपरोक्त दोनों Gurbat Meaning में से प्रथम यानि की Gurbat = गरीबी का प्रयोग ज्यादा किया जाता है. यह तथ्य कम से कम भारतीय परिवेश में तो बिलकुल सही रहता ही है.अतः हम भी इस पोस्ट में अधिकतर Gurbat Meaning को गरीबी के सम्बन्ध में  मानकर ही आगे बढेंगे.

Gurbat Meaning in Hindi

इसे आगे उदहारण के द्वारा और अच्छे समझाने का प्रयत्न करेंगे एवं प्रयास करेंगे की आपको Gurbat शब्द का अर्थ सही तरीके से पता चल सके.

मानव भूगोल का जनक कौन था ?

Bada Hua To Kya Hua Jaise Ped Khajoor

Gurbat शब्द के उदहारण : Gurbat Meaning in Hindi

  1. सही दोस्त एवं जीवन साथी की पहचान तभी होगी जब आप Gurbat की दिनों में हों. (यहाँ Gurbat को गरीबी के संबध में बताया गया है)
  2. भारतीय छात्र दुसरो की देखा देखी अमीरका या अन्य देशों में पढने के लिए चले तो जाते हैं, लेकिन वहां जाकर अकेलेंपन का एहसास होता है. Gurbat में आपको समझ आता है की ये देश अभी पराया ही है एवं अपना देश ही अपना असली घर है. . (यहाँ Gurbat को अनजान देश में निवास करने के संबध में बताया गया है)

हम उम्मीद करते हैं की ऊपर दिए गए इन उदहारण के द्वारा आप Ghurbat meaning in hindi को अच्छे से समझ सकते हैं.

Gurbat शब्द के समानार्थी शब्द

आइये अब अपनी पोस्ट को आगे बढ़ाते हैं एवं Gurbat Meaning in Hindi शब्द के synonyms या समानार्थी शब्दों को देखते हैं एवं इस शब्द के अर्थ को समझने का प्रयास करते हैं.

निम्नलिखित शब्द Gurbat के synonyms या समानार्थी शब्द होते हैं

  1. Poverty (गरीबी): Poverty is the biggest curse of everything. (गरीबी दुनिया का सबसे बड़ा अभिशाप है या इस वाक्य को एसे भी कह सकते हैं की ग़ुरबत दुनिया का सबसे बड़ा अभिशाप है)
  2. Debt (ऋण अथवा लोन ): Nobody like to live a life with Debt. It won’t let u sleep at night.(किसी भी व्यक्ति को बैंक लोन के साथ जिदंगी बिताना पसंद नहीं है , यह रातो की नींद छीन लेता है. इस वाक्य का अर्थ यह है की Gurbat के दिनों में लिया गए लोन के साथ जिदंगी बिताना किसी को भी पसंद नहीं है एवं यह रातो की नींद छीन लेता है)
  3. Deficit (नुकसान): Though he tried hard, but his current business has led to a big deficit and forced him to have a difficult life.(यद्यपि उसने बहुत मेहनत की परन्तु उसके बिज़नस में उसे नुकसान उठाना पड़ा एवं यह एक कठिन जिन्दगी की तरफ ले गया. इसका अर्थ आप यह लगा सकते हैं की बिज़नस में नुकसान की वजह से उस व्यक्ति को Gurbat वाली जिन्दगी बितानी पड़ रही है.). We believe with these examples you will be able to understand Gurbat Meaning in Hindi in a better way.
  4. मुफलिसी: मुफलिसी के दिनों में ही आपको आपके सच्चे साथी की पहचान होती है. कभी- कभी मुफलिसी के दिन देखने भी चाहिए वरना आप सच्चे दोस्तों की पहचान नहीं कर पाएंगे.
  5. Hardship (कठनाई का दौर): Learning during the time of hardship will teach you so many lessons and you will be a different person all together. (कठनाई का दौर आपको बहुत कुछ सिखा देगा एवं आप एक अलग ही व्यक्ति बनकर निकलेंगे यानि की Gurbat के दिन आपको बहुत कुछ सिखायंगे एवं आपको एक सफल व्यक्ति बना देंगे)
  6. Scarcity (कमी): Sometimes the Scarcity of money will make you realize the actual value of it. (पैसे की तंगी ही आपको पैसे की असली अहमयत बताती है अर्थात Gurbat के दिन आपको पैसे की असली महत्व को समझाते हैं.)

हमे पविश्वास है की उपरोक्त उदहारण आज के प्रमुख विषय यानि की Gurbat के hindi Meaning को सफलता पूर्वक एवं विस्तृत विवरण प्रस्तुत कर पाए होंगे . Read Here What Famous Indian Song Writer Javed Akhtar has to say about Gurbat meaning.

Download PikaShow : World Best Free Video Provider App

रश्क का मतलब !!!

इल्म (ilm) का मतलब जानना चाहते हैं?

Khadus Meaning In Hindi

FAQs on Gurbat Meaning in Hindi

अपनी पोस्ट के इस भाग में हम उन प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयत्न करेंगे जो की हमारे readers द्वारा हमसे पूछे गए हैं एवं Gurbat  शब्द से संबंध रखते हैं.

Ghurbat Meaning in hindi क्या होता है ?

आपको बताना चाहेंगे की कुछ लोग Gurbat की spellings को Ghurbat भी लिखते हैं अतः Ghurbat ka hindi meaning वो ही होगा जो की Gurbat का Meaning in Hindi होता है. इसके बारे में विस्तार से ऊपर बताया गया है, आप पढ़ सकते हैं.

Gurbat meaning in Urdu क्या होता है?

अगर आपसे कोई पूछे की Gurbat शब्द का Urdu meaning क्या होता है तो आप उन्हें बता सकते हैं की Gurbat का उर्दू मतलब मुफलिसी होता है. आप इसे ghurbat urdu meaning in hindi भी कह सकते हैं. जैसा की ऊपर बताया भी गया है की कुछ लोग Gurbat की spellings को Ghurbat भी लिखते हैं अतः Ghurbat एवं Gurbat शब्द एक ही है इनका एक ही प्रश्न है एवं इस प्रश्न का उत्तर मुफलिसी होता है .

What is Ghurbat meaning in English?

Ghurbat is an Urdu word used for poverty. Sometimes it is also used for staying in a foreign land or foreign country.

What is Gurbat meaning in English?

As explained above Gurbat meaning in English and Ghurbat meaning in English are the same questions. It has two meanings poverty and staying in a foreign country.

गुरबत का पर्यायवाची क्या होता है?

अगर आप गुरबत का पर्यायवाची जानना चाहते हैं तो आपको पोस्ट में उपर देख सकते हैं की यहाँ गुरबत शब्द के 5-6  पर्यायवाची दिए गए हैं. गरीबी, ऋण अथवा लोन, नुकसान, मुफलिसी, कठनाई का दौर एवं कमी. इन सभी में से आप किसी को भी गुरबत का पर्यायवाची शब्द बोल सकते हैं. Gurbat meaning के Hindi अर्थ के बारे में अगर हम जानना चाहते हैं तो हमे निश्चित ही गुरबत का पर्यायवाची के बारे में पता होना चाहिए. जैसा की हमने ऊपर पोस्ट में देखा है Gurbat meaning in English poverty होता है जिसका हिंदी अर्थ हुआ गरीबी . अतः गुरबत का विलोम शब्द अमीरी हुआ.

मुफलिसी का अर्थ क्या होता है?

अगर आपने यहाँ दिए गए प्रश्नों को ध्यान से देखा होगा तो एक प्रश्न Gurbat के Urdu meaning के उत्तर में हमने आपको बताया है की Gurbat शब्द का उर्दू मतलब मुफलिसी होता है. अतः आप कह सकते हैं की  मुफलिसी का अर्थ गरीबी होता है.

Hindi likhna kaise sikhe

What is Poverty Mean in Hindi?

Poverty का हिंदी अर्थ गरीबी होता है.

इसी के साथ आज की पोस्ट की आखिर हिस्से में पहुच चुके हैं. हमे पूरी उम्मीद है की Gurbat Meaning in Hindi के अर्थ को समझने में हमारा प्रयास सफल रहा होगा. आप अपने प्रश्न कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. इसे तरह की रोचक posts के लिए हमे bookmark करना ना भूलें.

Subscribe to our YouTube channel for such interesting videos.