Love is Life आप लोगो ने शायद बहुत बार सुना होगा. इस कहावत से यह अर्थ है की प्यार जीवन का एक अहम हिस्सा है. प्यार एक ऐसी शक्ति है जो हमें आनंद, संतुष्टि, उत्साह एवं समृद्धि की अनुभूति कराती है. जब हम किसी से प्यार करते हैं, तो हमें चाहते हैं की हम अपने जीवन साथी के साथ अच्छा समय बितायें,साथ मिलकर संघर्षों का सामना करने का हौसला रखें एवं अपने जीवन की एक नई दिशा तय करें.
लव लेटर एक रोमांटिक माध्यम होते हैं जिसमे आप अपने मन की बात अपने साथी को बताने का प्रयास करते हैं.
आज की इस पोस्ट में हम आपको Love Letter For Girlfriend In Hindi में कैसे लिखा जाये बताने का प्रयास करेंगे. Love letter के माध्यम से दो लोगों एक दूसरे से जुड़ने का प्रयास करते हैं. लेटर के माध्यम से आप अपने पार्टनर के साथ अपनी भावनाओं, विचारों, अनुभवों एवं इच्छाओं को साझा करते हैं. लव लेटर आपके पार्टनर को आपकी भावनाएँ समझाने का प्रयास करता है एवं आपके साथी को आपके प्रति अधिक आकर्षित करते हैं.
Love Letter Kaise Likhe in Hindi
तो आइये आगे बढ़ते हैं एवं आपको बताते हैं की अपनी Girlfriend के लिए Hindi में एक प्यारा सा love letter कैसे लिखें.
Table Of Contents
Love Letter For Girlfriend In Hindi
आगे बढ़ने से पहेले इस बात पर चर्चा करते हैं की Girlfriend को Love Letter लिखते समय आपको क्या क्या ध्यान रखाना होगा. आपके Love Letter की भाषा क्या होनी चाहिये? यह किस प्रकार से लिखा जाना चाहिए? हम यह भी बताने का प्रयास करेंगे की Love Letter क्यों लिखते हैं? इसके क्या फायदे होते हैं? एवं किस प्रकार Love Letter एक whatsapp या फेसबुक के मैसेज से बहतर होता है? साथ ही साथ हम कुछ उदहारण भी देखंगे.
आजकल के सोशल मीडिया के ज़माने में लव लैटर का महत्व कम हो गया है, ऐसा आपके मन में आ सकता है, आज भी अगर आप लव letter अपनी Girlfriend को देंगे तो वो अत्याधिक प्रशन्न हो जायगी.
हम Love Letter के बारे विभिन्न लोगो के अनुभवों एवं गलतियों के आधार पर आपको सही राय देंगे की how to write a Love Letter For Girlfriend. तो बिना देर किये एक एक पॉइंट को कवर करते हुए आपको अपनी girlfriend के लिए love letter लिखना सिखाते हैं.
जब आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए लव लेटर लिखते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है, जो की इस प्रकार है –
Love Letter For Girlfriend In Hindi में अपनी भावनाओं को बताएं:
अपने लव लेटर में आपको अपनी भावनाओं को स्पष्ट करना बहुत महत्वपूर्ण ही है. आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए क्या महसूस कर रहे हैं, उसे अपने लेटर में व्यक्त करना चाहिए. हो सकता है आपके साथी ने बस आपको देखा है पर नाम नहीं जानती तो आप अपना पूरा introduction दें; इसके दो फायदे होंगे, अगर वो आपका नाम नहीं जानती तो जान जायगी एवं अगर जानती हैं तो फिर भी कोई नुकसान नहीं होगा.
अपनी Girlfriend को Future प्लान बताएं:
अब अपने साथी को बताएं की आपने उन्हें कब सबसे पहली बार मिले थे, या सबसे पहली बार कब आपने उन्हें देखा था. आपकी साथी भले ही आपको अच्छे से जानती हैं, पर यकीन मानिये हर कोई यह बाते सुनना चाहता है, कब girlfriend आपकी जिन्दगी में आई था. फिर उन्हें बताएं की कब से आप उन्हें अपने दिल की बात बताने की सोच रहें हैं. पर आज आपने हिम्मत करके उन्हें अपने दिल की बात बता ही दी.
आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अपने future प्लान के बारे में भी बात कर सकते हैं. आप उन्हें बता सकते हैं की एवं यह भी बता सकते हैं कि आप उनके साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए कैसे मिलजुलकर काम करेंगे. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, अपने लव लेटर को लिखें एवं उसमें अपनी भावनाओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त करें. आपके future प्लान्स Love Letter लिखना सीखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायंगे. यह दर्शायेगा की आप उनके लिए कितने सीरियस हैं.
Love Letter For Girlfriend In Hindi में Girlfriend की तारीफ करें:
अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ करें, परन्तु एक लिमिट में रहकर, इतनी की वास्तविक लगे. उनके सुंदर चेहरे, उनकी मस्त अदाएं एवं उनके समझदार विचारों की सराहना करें. अपने साथी को बताएं की आप उन्हें किन कारणों से पसंद करते हैं, उनकी सबसे अच्छी बातें कौन सी हैं. याद रखे, उनकी तारीफ़ आपको करनी ही है. यकीन मानिये तारीफ़ हर किसी को पसंद होती है.
प्यार जताएं: लव लेटर लिखते समय आप उन्हें कितना प्यार करते हैं एवं आप भविष्य में क्या सपने देख रहें हैं अपने साथी के साथ. इसके बाद आप आखिर में अपने साथी को फिर से बताएं की आप उन्हें कितना प्यार करते हैं, अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अपना प्यार जताएं. उन्हें बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं एवं आपके जीवन में उनकी कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है.
Love Letter की भाषा:
Love Letter किस भाषा में लिखा जाना चहिये.इसका सीधा सीधा उत्तर है उसी भाषा में लिखें जिस भाषा मे आप सबसे अच्छे से अपने विचारों को व्यक्त कर सकें. अधिकतर लोग अपनी मात्र भाषा में सबसे अच्छे से अपने विचारों को व्यक्त कर पाते हैं, कहने का अर्थ ये है की जिस किसी भी भाषा में आप अपने विचारों को सबसे अच्छे से जाहिर कर सकते हैं उसी भाषा का इस्तमाल करें. Love Letter For Girlfriend सीखने की परिक्रिया में Love Letter की भाषा बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
Paper And Ink For Love Letter For Girlfriend In Hindi:
प्रेम पत्र लिखते समय, उपयोग किये जाने वाले कागज एवं इंक का अत्यधिक महत्व होता है. एक सुंदर लव लेटर लिखने के लिए, आपको एक अच्छी क्वालिटी के कागज का चयन करना चाहिए जो समीचीन शैलियों को समर्थन करता हो. आप एक अच्छे गुणवत्ता के इंक का भी चयन कर सकते हैं, जो उत्तम रूप से बारीकी से लिखने में मदद करेगा. एक सुंदर एवं स्पष्ट लिखा लव लेटर, संवेदनशील विषयों पर बल देता है जो आप अपने पार्टनर से साझा करना चाहते हैं.
Love Letter लिखते समय हम इस पर अक्सर ध्यान नहीं देते.इस पर हमे खास ध्यान देने की आवश्यकता है. हर किसी को एक सुंदर से साफ़ सुतरा खुशबूदार कागज़ पर लिखा हुआ लव letter पसंद आएगा.
जिस कागज़ पर आपने साथी को प्रेम पत्र देना चाहते हैं वो एक दम साफ़ होना चाहिये.
Love Letter For Girlfriend के लिए Envelope:
सोचे की कोई आपको लव letter दे रहा है एवं वो एक दम पर्ची जैसा है. आपको कैसा लगेगा. अपने लव letter के लिए एक अच्छा सा एक Envelope खरीदे एवं अवश्य ले एवं Love Letter In Hindi को अच्छे से फोल्ड करके इस सुंदर से लिफ़ाफे में रखकर ही अपनी girlfriend को दें.
लव लेटर में क्या लिखना चाहिए:
सामने वाले की तारीफ करें, कुछ भी ऐसा ना लिखे जिससे सामने वाले की फीलिंग hurt हो सकती हो. vulgar भाषा का प्रयोग ना करें. अपनी मर्यादा का ध्यान रखें. आपको अपने दिल की बाते करनी हैं इस लिये अच्छे से अच्छे वाक्यों का प्रयोग करें.
Love Letter For Girlfriend ke उदहारण:
इन उदहारण में हम लोग 2-3 प्रकार के लव letter के बारे में बतायंगे.
- अगर आप किसी अनजान लड़की से प्यार करते हैं
- अगर आप अपनी दोस्त से मन ही मन मोहब्बत करने लगे हैं
- पत्नी को लिखा जाने वाला लव letter
अगर आप किसी अनजान लड़की से प्यार करते हैं: Love Letter For an unknown Girl:
प्रिय सुनीता,
उम्मीद करता हूँ की आप ठीक हैं एवं आपके घर परिवार में भी सब लोग ठीक होंगे. आप मुझे शायद अच्छे से नहीं जानते होंगे, मैं आपका IT ग्रुप का सहपाठी अमित हूँ. (आपको अपना परिचय अवश्य ही देना होगा, जरुरी नहीं की आपकी या आपका मित्र आपको इतने अच्छे से ना पहचानता हो जितना आप सोचते हैं).
आज मैं बहुत हिम्मत करके तुम से अपनी भावनाओं को साझा कर रहा हूं. ( यह उदहारण आपके Love Letter In Hindi लिखना सीखने में बहुत लाभकारी होगा, अतः इसे ध्यान से देखें)
मेरे लिए, आप एक सुंदर, शांतिपूर्ण एवं आकर्षक महिला हैं. मैं आपको हमेशा से जानता था कि आप एक खास इंसान होंगी. मैं आपसे पहली नज़र में ही प्यार कर बैठा था. मुझे ऐसा लगता है की शायद से आपके बिना मेरा जीवन अधूरा है. मैं आपसे मिलने के लिए तरस रहा हूं एवं उम्मीद कर रहा हूं कि हम एक दूसरे को जल्द ही मिलेंगे.
मुझे उम्मीद है कि आप मेरी तरह महसूस करती होंगी एवं मेरी बातों से सहमत होंगी. आपको मेरे साथ समय बिताने का मौका देने की इच्छा है. मैं आपको खुदा से दुआएं देता हूं एवं उम्मीद करता हूं कि हम दोनों एक दूसरे के लिए बने हुए हैं.
आपको मेरा प्यार एवं समर्थन सदैव मिलेगा.
मैंने आपको पहली बार देखा था एवं मुझे लगता था कि आप एक अद्भुत इंसान हैं. फिर भी, मेरा दिल तुम्हारे लिए धड़कने लगा था. मैंने अपने आप से सोचा कि यह संभव नहीं हो सकता, मैं एक अनजान व्यक्ति के बारे में सोच रहा हूं. लेकिन फिर भी, मैं ने जो भी जाना है वह सब तुम्हारे बारे में सही है. मैं आपके साथ समय बिताने के लिए बेताब हूं.
मेरे प्यार की बातों का संग्रह शब्दों में फिट नहीं होता. मेरे दिल की तरंगों को वचनों से बांधने में मेरी नाकामियां हो रही हैं. लेकिन फिर भी, मैं आज फिर से कोशिश करना चाहूंगा.
मेरे दिल के हर कोने में तुम्हारा नाम है, जो मुझे हर सुबह उठने के बाद एक नई उमंग देता है. बस ऐसा लगता है की जल्दी से जल्दी तुम्हे देखूं एवं तुम्हारी मुस्कुराहट को , क्योकि वो मेरी ज़िन्दगी का सबसे महत्वपूर्ण अंग है.
मैं जानता हूं कि तुम मेरे साथ नहीं हो, लेकिन मेरे दिल का हर पल तुम्हारे साथ होता है.
मैं जल्दी से जल्दी आपका जवाब जानना चाहता हूँ. आपके जवाब का इंतज़ार आपके जवाब का इंतज़ार रहेगा, अगर आप अभी थोड़ा वक़्त लेना चाहते हैं तो तो ले सकते हैं , अच्छे से सोचकर जवाब दीजियेगा. बस यह बोलना चाहूँगा की कभी भी आपको यह बात नहीं सोचनी पड़ेगी की आपने मुझे हाँ क्यों बोला, क्योकि में आपकी हर इच्छा को पूरा करने के लिये अपना सब कुछ लगा दूंगा.
-रोहित
Love Letter to a known Friend to expressive your feeling toward her:
प्रिय शिवानी,
आप कैसे हो? उम्मीद करता हूँ की आप ठीक हैं एवं आपके घर परिवार में भी सब लोग ठीक होंगे.
तुम्हे शायद अजीब लग रहा होगा की मुझे ये क्या हुआ जो मुझे तुम्हे यह letter लिखना पड़ा.
मेरे मन में कुछ भावनाए हैं जो शायद मैं आपसे कभी साँझा ना कर सकू इस लिए इस पत्र का सहारा ले रहा हूँ.
मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करते हुए आपको यह लेटर लिख रहा हूँ। जब से हम पहली बार मिले हैं, मुझे आपके प्रति एक अलग सा आकर्षण हो गया है। आपकी मुस्कान, आपके बोलने का अंदाज और आपके साथ बीता हुआ समय मुझे हमेशा याद रहेंगे। ( यह दूसरा उदहारण है जो आपके Love Letter For Girlfriend लिखना सिखा देगा, अतः इसे ध्यान से देखें)
संगीता, आपकी बातें, आपकी हँसी, आपकी intelligence, आपका sense of humor, आपके बात करने का लहज़ा, आपका खुद को carry करने का तौर तरीका, आपका ड्रेसिंग sense. दिन भर बस मेरे दिलों दिमाग में आप ही आप हो. आपके साथ बिताया हुआ एक एक पल मेरे दिल में एक ख़ास जगह रखता है. जिस दिन आप क्लास में नहीं आते हो उस दिन एसा लगता है जेसे किसी अपने से दूर हो गया हूँ. दिन हो या रात बस आपका ही ख्याल दिल में रहता हैं.
मैं आपसे केवल एक साधारण से इशारे या संकेत से अपनी भावनाएं साझा नहीं करना चाहता हूँ। मैं यकीन करता हूँ कि हम दोनों एक दूसरे के साथ जीवन के सभी संघर्षों का सामना करने के लिए तैयार हैं। मैं आपको दिल से प्रेम करता हूँ, शिवानी. ( उम्मीद करते हैं की यह Love Letter For Girlfriend In Hindi का उदहारण आपको पसंद आया होगा)
मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मैं आपके बिना रह नहीं सकता। मैं आपके साथ हमेशा होना चाहता हूँ और आपको हमेशा खुश रखना चाहता हूँ। मैं आपके बिना जीवन को अर्थहीन मानता हूँ।
शिवानी, मैं आपसे दिल से प्यार करता हूँ। मैं आपके लिए हमेशा उपलब्ध रहूँगा और आपकी ज़िंदगी के सारे दुख और सुख साझा करूँगा।
शिवानी, मैं आपके साथ हमेशा सही राह चलना चाहता हूँ और हमेशा आपके साथ होकर आपको सहायता करना चाहता हूँ। मुझे आप पर गर्व है और मैं आपकी बातों, आपकी समझ, आपकी काबिलियतों और आपके स्वभाव को बहुत अधिक महत्व देता हूँ। मैं आपको प्रतिदिन खुश रखने का प्रयास करूँगा और आपको जो भी समस्याएं आएं, उन्हें साथ मिलकर हल करेंगे।
हम लोगो को IT कोर्स जल्दी ही खत्म होने वाला है इसके बाद मेरी जॉब फाइनल हो गयी है, आप भी जॉब में आ जायंगे पर शायद से हम लोग जीवन का एक नया चैप्टर शरू कर सकते हैं.
आपके जवाब के इंतज़ार में आपका दोस्त अमित.
Love Letter for Wife:
(यहाँ पर अमित एवं संगीता पति पत्नी हैं)
Dear संगीता,
आप कैसे हो? अजीब सा लग रहा होगा शायद यह पत्र पढ़कर की यह बाते मैं फेस to फेस भी तो पूछ सकता हु ना ? पर शायद हर दिन की भाग दौड़ में कुछ ना कुछ रह जाता है.
सबसे पहेले मैं तुम्हे हर छोटी छोटी चीज़ के लिए थैंक्स कहना चाहता हूँ जो तुम मेरे लिए करती हो एवं मैं धन्यवाद् करना भूल ही जाता हूँ. मुझे पता है की तुम मेरे साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त बीतना चाहती हो पर काम में मैं इतना busy हो जाता हूँ की कभी कभी बाकी चीजों को ignore करना पड़ता है. मुझे यह भी पता है की तुम मेरे साथ शौपिंग करना चाहती हो, मेरे हाथ मे हाथ डालकर घूमना चाहती हो. मैं जल्दी ही कोशिश करूंगा की मैं आपके साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त बिता सकूँ. ( यह तीसरा उदहारण है जो आपके Love Letter For Girlfriend In Hindi लिखना सिखा सकता है).
मैं आपको लिखने के लिए बैठा हूँ, लेकिन मेरे पास शब्दों की कमी है, शायद मैं ऐसे शब्द नहीं तलाश कर पा रहा जो मेरे दिल के भावों को व्यक्त कर सकें। बस इतना ही बोलूँगा की तुम मेरी जिंदगी का सबसे अनमोल हिस्सा हो एवं मैं हमेशा आपके साथ होने के लिए आभारी हूँ। कभी मेरा साथ ना छोड़ना.
10 साल पहले से जबसे तुम मेरी जिंदगी मे मेरी वाइफ बनकर आई हो , शायद मैं इस दुनिया का सबसे खुशनसीब इन्सान हूँ जिसे तुम्हारे जैसे वाइफ मिली हो. तुमने मेरी life इतनी अच्छी तरह से बदल दी है संगीता. थैंक्स for everything.
मैं तुम्हे यकीन दिलाता हूँ की जल्दी ही मैं हम दोनों के लिए वक़्त निकालूँगा, जल्दी ही हम दोनों एक ट्रिप पर चलेंगे. मै उम्मीद करता हूँ की मैं तुम्हारी सभी अपेक्षाओं पर खरा उतर पाउँगा.
यह प्रेम पत्र बस मेरे उसी दिशा में efforts का एक छोटा सा नमूना समझ लेना.
Love you a lot
तुम्हारा पति अमित
उम्मीद करते हैं की आप भी अब Love Letter सीखकर अपने साथी को इस से भी अच्छा प्रेम पत्र लिख पायंगे.
Love Letter For Girlfriend In Hindi का निष्कर्ष:
लव लेटर आपके संबंधों को एवं अधिक मजबूत बनाते हैं. ये लेटर आपके पार्टनर को एक अनुभव देते हैं जो उन्हें लगता है कि आप उन्हें समझते हैं एवं उनके साथ हैं. लव लेटर के माध्यम से आप अपने पार्टनर के साथ एक दूसरे के संबंधों के बारे में भी बात कर सकते हैं एवं उन्हें अपनी समस्याओं के साथ आपकी मदद की आवश्यकता होने पर भी बता सकते हैं.
इसलिए, लव लेटर एक ऐसा माध्यम होते हैं जो आपके संबंधों को अधिक समृद्ध एवं एवं मजबूत बनाते हैं एवं आपके पार्टनर के साथ अधिक संवाद में आने में मदद करते हैं.
उम्मीद करते हैं की आप अच्छे से Love Letter सीख चुके हैं तथा अपने साथी को यहाँ बताये हुए तरीको से impress कर के अपने जीवन के एक नये अध्याय का आरम्भ करंगे. यह भी उम्मीद करते हैं की जल्दी ही आप दोनों एक हो जायंगे एवं हमे जरुर धन्यवाद देंगे. दोस्तों यदि आप लोगो को कोई भी प्रश्न या सुझाव है तो आपने फीडबैक को कमेंट बोक्स में लिखना न भूले. दोस्तों अगर आप ये भी जानना चाहते हैं की love letter को English में भी लिखना जानना चाहते हैं तो हमे अपने कमेंट्स में बताना ना भूलें.
FAQ related to Love Letter In Hindi:
आइये अब उन प्रश्नों का उत्तर देते हैं जो लोग या तो अक्सर पूछते हैं या गूगल पर तलाशते हैं.
Heart Touching Love Letter For Girlfriend In Hindi कैसे लिखें?
अगर आप अपनी Girlfriend को एक Heart Touching लव letter लिखना चाहते हैं तो सबसे पहेले अपनी गर्लफ्रेन्ड के बारे में अच्छे से जान लें.जब आप अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी भावनाओं का एहसास करवाने के लिए एक हार्ट टचिंग लव लेटर लिख रहे होंगे, तो आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए.
अपनी भावनाओं को साफ ढंग से व्यक्त करें – अपनी गर्लफ्रेंड से बातचीत करते समय आपने जिस तरह की भाषा का उपयोग किया है, उसी तरह के शब्दों का उपयोग लव लेटर में भी करें. अपने भावों को साफ ढंग से व्यक्त करने के लिए अपनी बात को सीधी-सीधी रखें।
उसकी खूबियों की तारीफ करें – आपकी गर्लफ्रेंड में कौन सी खूबियां हैं, उनकी तारीफ करें. उसे यह बताएं कि आप उसे किसी भी हाल में नहीं छोड़ना चाहते हैं और आप उसे कितना प्यार करते हैं।
अपने संबंध को विवरण से बताएं – आपके गर्लफ्रेंड को यह बताना चाहिए कि आप उसे किस बात के लिए चाहते हैं। उसे यह भी बताएं कि आपके संबंध में आपकी क्या उम्मीदें हैं और आपकी गर्लफ्रेंड से क्या उम्मीद करते हैं.
उदहारण के लिए ऊपर दिए गए Love Letter For Girlfriend के 3 letter को दिया गया है. आप अपने हिसाब से कोई भी चुन सकते हैं.
Girlfriend Love Letter In Hindi से क्या अर्थ है?
इसके बारे में हमने कुछ उदहारण के साथ पोस्ट में विस्तार पूर्वक बताया है. आपसे अनुरोध है की पोस्ट को ध्यान से देखें एवं Love Letter For Girlfriend In Hindi को समझने का प्रयास करें.
First Love Letter To Girlfriend In Hindi लिखने में मदद करें?
हमने इस पोस्ट में 3 लव लेटर्स के example दिए हैं.
- अगर आप किसी अनजान लड़की से प्यार करते हैं
- अगर आप अपनी दोस्त से मन ही मन मोहब्बत करने लगे हैं
- पत्नी को लिखा जाने वाला लव letter
आप पहेले दो letter में से कोई भी एक ले सकते हैं एवं उसे अपने हिसाब से बदल सकते हैं.
वैसे, आपको एक रोचक fact बताना चाहेंगे, Wikipedia पर भी love letter को लेकर एक पेज है , जिसे आप यहाँ देख सकते हैं.
अगर फिर भी आप लोगो के अगर कोई प्रश्न बचे हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखें एवं उम्मीद करते हैं की आप अच्छे से सीख गए होंगे की Love Letter For Girlfriend In Hindi. हमे बुकमार्क करना ना भूलें. धन्यवाद्
आप हमारा YouTube चैनल भी सब्सक्राइब कर सकते हैं. Subscribe to our YouTube channel for such interesting videos.
7 thoughts on “Love Letter For Girlfriend In Hindi : Learn with 3 Examples”